Monday, January 2, 2023

Computer में काम आने वाली महत्वपूर्ण Shortcut keys

✅Computer Shortcut Key:-
Ctrl + A - Select All
Ctrl + B - Bold 
Ctrl + C - Copy
Ctrl + D - Fill
Ctrl + F - Find
Ctrl + G - Find next instance of text
Ctrl + H - Replace
Ctrl + I - Italic
Ctrl + K - Insert a hyperlink
Ctrl + N - New workbook
Ctrl + O - Open
Ctrl + P - Print
Ctrl + R - Nothing right
Ctrl + S - Save
Ctrl + U - Underlined
Ctrl + V - Paste
Ctrl W - Close
Ctrl + X - Cut
Ctrl + Y - Repeat
Ctrl + Z - Cancel
F1 - Help
F2 - Edition
F3 - Paste the name
F4 - Repeat the last action
F4 - When entering a formula, switch between absolute / relative references
F5 - Goto
F6 - Next Pane
F7 - Spell Check
F8 - Extension of the mode
F9 - Recalculate all workbooks
F10 - Activate Menubar
F11 - New graph
F12 - Save As
Ctrl +: - Insert the current time
Ctrl +; - Insert the current date
Ctrl + "- Copy the value of the cell above
Ctrl + '- Copy the formula from the cell above
Shift - Offset Adjustment for Additional Functions in the Excel Menu
Shift + F1 - What is it?
Shift + F2 - Edit cell comment
Shift + F3 - Paste the function into the formula
Shift + F4 - Search Next
Shift + F5 - Find
Shift + F6 - Previous Panel
Shift + F8 - Add to the selection
Shift + F9 - Calculate the active worksheet
Shift + F10 - Popup menu display
Shift + F11 - New spreadsheet
Shift + F12 - Save
Ctrl + F3 - Set name
Ctrl + F4 - Close
Ctrl + F5 - XL, size of the restore window
Ctrl + F6 - Next Workbook Window
Shift + Ctrl + F6 - Previous Workbook Window
Ctrl + F7 - Move window
Ctrl + F8 - Resize Window
Ctrl + F9 - Minimize the workbook
Ctrl + F10 - Maximize or Restore Window
Ctrl + F11 - Inset 4.0 Macro sheet
Ctrl + F1 - Open File
Alt + F1 - Insert a graph
Alt + F2 - Save As
Alt + F4 - Output
Alt + F8 - Macro dialog
Alt + F11 - Visual Basic Editor
Ctrl + Shift + F3 - Create a name using the names of row and column labels
Ctrl + Shift + F6 - Previous Window
Ctrl + Shift + F12 - Printing
Alt + Shift + F1 - New spreadsheet
Alt + Shift + F2 - Save
Alt + = - AutoSum
Ctrl + `- Toggle value / display of the formula
Ctrl + Shift + A - Insert the argument names in the formula
Alt + down arrow - automatic view list
Alt + '- Format Style Dialog
Ctrl + Shift + ~ - General Format

Sunday, January 1, 2023

Redmi Note 12 Pro Speed Edition लॉन्च,108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 इंच की पंच होल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+, रिफ्रेश रेट 120Hz, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस है।



Redmi ने चीनी बाजार में Redmi Note 12 Pro Speed Edition लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।






Redmi Note 12 Pro Speed Edition की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition के Storage Variant के 6GB + 128GB Storage Variant की Price RMB 1,699 (20,178 रुपये) है। वहीं 8GB + 256GB Storage Variant  RMB 1,799 (21,366 रुपये) में मिल रहा है। इसके अलावा 12GB + 256GB Storage Variant  को RMB 1,999 यानी कि 23,741 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन के लिए यह Shimmer Green, Time Blue और Midnight Black कलर में उपलब्ध है।








Redmi Note 12 Pro Speed Edition के Features and Specifications
  • Features and Specifications की बात की जाए तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 inch की Punch hole AMOLED Display है, 
  • जिसका Resolution FHD+, Refresh Rate 120Hz, 900 nits peak brightness और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है।
  •  इस फोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  •  कैमरा की बात की जाए तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 108MP Samsung HM2 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2  मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। 
  • स्टोरेज के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 
  • बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  •  ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। 
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एक्स-एक्सिस लाइनर मोटर दी गई है।












Wednesday, May 26, 2021

Tecno Spark 7 Pro |Tecno ने भारत में Tecno स्पार्क 7 प्रो लॉन्च किया; 6GB+ 64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए


Tecno Spark 7 Pro (Alps Blue, 4GB RAM 64GB Storage)

 

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Tecno ने भारत में नया Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 2 रैम वैरिएंट में आएगा। इसमें 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फोन की बिक्री Amazon india  की Website पर 28 मई से शुरू होगी।


 

फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरे वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। SBI क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने या EMI पर 10% का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा।

 Tecno Spark 7 Pro का Specification 

इस फोन में 6.6-इंच HD+ डॉट IPS डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशसन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इससे गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान का एक्सीपिरियंस बेहतर होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है। कंपनी का कहना है कि प्रोसेसर बैटरी सेव करता है। फोन में 6GB तक रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।


 

इसमें 48-मेगापिक्सल HD ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। कैमरा को AI लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से जोड़ा गया है। कैमरा में कई स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। इससे दिन और रात में बेहतर फोटोग्राफी हो पाएगा। फोन 240FPS स्लो-मोशन वीडियो को सपोर्ट करता है। इससे आप बेहतरीन स्लो मोशन वीडियो बना पाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक, 34 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इससे 35 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हैं। वहीं, 14 घंटे वेब ब्राउजिंग, 7 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 15 घंटे गेमिंग और 23 घंटे वीडियो प्लेबैक बैकअप है। बैटरी AI फीचर्स के साथ आती है। ऐसे में बैटरी फुल चार्ज होने पर ऑटो कट हो जाती है।


 

स्मार्टफोन में इन-बिल्ट फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फेस अनलॉक में आई प्रोटेक्शन दिया है। यानी आंखें बंद होने पर पर भी काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन 0.12 सेकंड में अनलॉक हो जाता है।  



 



 

Saturday, May 1, 2021

5 लाख के हेल्थ बीमा योजना की लॉन्चिंग आज:चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन, अब तक रजिस्टर्ड लोगों को आज से लाभ, बाद वालों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन, अब तक रजिस्टर्ड लोगों को आज से लाभ, बाद वालों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से


 

Vi ने इस प्लान को किया रिवाइज, डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स बेनिफिट्स | Vi revises this plan, data and unlimited calls benefits 2021

1. Vi का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Vodafone Idea या Vi ने 109 रुपये के प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है. इस प्लान को Vodafone और Idea के मर्जर के वक्त कम टाइम पीरियड के लिए लॉन्च किया |

 Vodafone Idea या Vi का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पूरे भारत के लिए पेश किया गया है. ये प्लान 1GB डेटा और 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान Vodafone Idea या Vi के दूसरे प्लान्स भी हैं जो यूजर्स को काफी बेनिफिट्स देते हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS के बेनिफिट्स मिलते हें  |


 

2.Vi का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
 

Vi के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में भी यूजर्स को 300 SMS दिए जाते हैं. इस प्रीपेड प्लान को Vi ऐप से रिचार्ज करने पर 1GB एक्सट्रा डेटा मिलता है 


दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Vi movies and TV का ऐक्सेस दिया जाता है.

 

3.Vi का 16 रुपये DATA प्लान 

 Vi के डेटा प्लान्स भी आते हैं. डेटा प्लान 16 रुपये से स्टार्ट होता है. 16 रुपये के डेटा प्लान में 1GB डेटा 24 घंटे के लिए मिलता है



4.Vi का 48 रुपये DATA प्लान  

Vi की ओर से 48 रुपये का भी डेटा प्लान ऑफर किया जाता है. 48 रुपये के डेटा प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है

 


5.Vi का 98 रुपये DATA प्लान  

ज्यादा डेटा के साथ 98 रुपये का प्लान आता है. इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 12GB डेटा दिया जाता है. 

तो दोस्तों आपको यह प्लान कैसे लगे आप कमेंट में जरूर बताना और आप कौन सी SIM यूज करते हो वह भी बताना क्या आप VI सिम यूज करते हो या नही | यदि आप वोडाफोन आइडिया की सिम यूज करते हो तो क्या आप के फ़ोन में नेटवर्क है या नहीं |



 

Thursday, April 29, 2021

Corona Vaccine Registration 2021 28 अप्रैल से Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे 18 वर्ष से अधिक के लोग

 Corona Vaccine Registration 2021

 

Covid-19 Vaccine Registration:- देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवाने के लिए पात्र होगा। हालांकि, इस चरण में एक बड़ा बदलाव किया गया है। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह मौजूद रहेगा | 

 

Covid-19 Vaccine Registration: - The next phase of corona vaccination in the country is starting from May 1. Till now only those above 45 years of age could get the corona vaccine, but from May 1, every person 18 years and above will be eligible to get vaccinated. However, a major change has been made at this stage. It will be mandatory for people in the age group of 18 to 44 to register themselves online for getting the vaccine, which will start at 4 pm on Wednesday. For people above 45 years, the option of onsite registration will remain as before. 

Saturday, April 17, 2021

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer)

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers)


 

Monday, March 22, 2021

सरकारी नौकरी: राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंटबोर्ड ने 385 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 20 अप्रैल तक करें अप्लाई

सरकारी नौकरी: राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट

बोर्ड ने 385 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 20 अप्रैल तक करें अप्लाई

राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड (RCRB) ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर और स्टोरकीपर के 385 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है, जो अगले एक महीने यानी 20 अप्रैल तक जारी रहेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता

 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 33 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

• जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस-1200 रुपए

एससी और एसटी- 600 रुपए


जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख. 20 मार्च

आवेदन की आखिरी तारीख.  20 अप्रैल

आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख. 20 अप्रैल

परीक्षा की तारीख       फिलहाल तय नहीं



ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आवेदन में गलती होने पर इसे रिजेक्ट किया जा सकते हैं।
 
  

Sunday, March 21, 2021

Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं ? Voter ID Apply Online 2021 ?

 Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?


 

How to apply Voter ID Card Online: भारत में वोटर आईडी कार्ड पाना आसान है, हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जो निम्नलिखित है |

 अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप भारत में अपना वोट नहीं डाल सकते। मतदान करने के लिए जरूरी है कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड हो और आपका नाम वोटर लिस्ट में मौज़ूद हो। भारत में वोटर आईडी कार्ड पाना आसान है, हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।

Saturday, March 20, 2021

RPSC Head Master Recruitment 2021| राजस्थान में हेडमास्टर की 83 भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, आवेदन समेत खास बातें

 RPSC Head Master Recruitment 2021


 RPSC Head Master Recruitment 2021 : सरकारी नौकरी सभी पाना चाहते हैं। अगर नौकरी शिक्षा विभाग में मिल जाए तो बड़े सम्मान की बात होती है और वह भी किसी सरकारी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर नियुक्ति मिल जाए तो फिर कहना ही क्या? यह तो सोने पे सुहागा जैसा है। तो फिर आपका इंतजार खत्म हो गया है। इस सूबे में सरकारी विद्यालयों में हेडमास्टर के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के तहत ये भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी के माध्यम से की जानी है।

आरपीएससी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। आरपीएससी की ओर से जारी हेडमास्टर भर्ती अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा विद्यालय शाखा नियम, 2015 के अंतर्गत प्रधानाध्यापक, प्रवेशिका विद्यालय के कुल 83 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। समय के साथ पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। इनमें से 21 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
 

  महत्वपूर्ण तिथिया-:

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 24 मार्च, 2021
  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 अप्रैल, 2021

   आवेदन शुल्क:-

  1. सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये निर्धारित हैं।
  2. राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी - 250 रुपये 
  3. राजस्थान के दिव्यांग, एससी/एसटी वर्ग - 150 रुपये।
     शैक्षणिक योग्यता :-
  1. शास्त्री में सेकेंड क्लास/कम से कम 48 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) एवं शिक्षा शास्त्री/डिगी या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा इन एजुकेशन
  2. - किसी भी स्कूल में कम से कम 5 साल पढ़ाने का अनुभव
  3. - हिन्दी भाषा का ज्ञान।
  4. पे-मैट्रिक्स लेवल - 14 

   आयु सीमा :-

  1. 21 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की होगी।   

 आयु सीमा में छूट:-
  1. राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के पुरुषों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 
  2. सामान्य वर्ग की महिला व राजस्थान की EWS वर्ग की महिला को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 
  3. राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

आरपीएससी भर्ती के तहत हेडमास्टर पद के लिए आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://rpsc.rajasthan.gov.in या https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप किसी ई-मित्र कियोस्क से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

               "इस साईट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ आप को पूरी जानकारी मिल जाएगी"

PLEASE SHARE🙏