Thursday, April 29, 2021

Corona Vaccine Registration 2021 28 अप्रैल से Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे 18 वर्ष से अधिक के लोग

 Corona Vaccine Registration 2021

 

Covid-19 Vaccine Registration:- देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवाने के लिए पात्र होगा। हालांकि, इस चरण में एक बड़ा बदलाव किया गया है। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह मौजूद रहेगा | 

 

Covid-19 Vaccine Registration: - The next phase of corona vaccination in the country is starting from May 1. Till now only those above 45 years of age could get the corona vaccine, but from May 1, every person 18 years and above will be eligible to get vaccinated. However, a major change has been made at this stage. It will be mandatory for people in the age group of 18 to 44 to register themselves online for getting the vaccine, which will start at 4 pm on Wednesday. For people above 45 years, the option of onsite registration will remain as before. 

 

 

1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बता दें कि देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। 

 

From May 1, people between 18 years and 45 years will get vaccinated, people above 18 years of age in the country to get vaccinated today i.e. from April 28, registration on the Kovin portal (cowin.gov.in) or Arogya Setu App. Will be able to Let me tell you that at present, vaccine is being given to people over 45 years. From May 1, the vaccine will also be available in private hospitals in the country. 

 


Covid-19 Vaccine Registration करने के तरीके:-कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोदिन की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होगा। वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार कार्ड अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इतना ही नहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है। 

 

Ways to register Covid-19 Vaccine: -To get Corona vaccinated, youth have to go to Kovin App, Arogya Setu App or Kodin's website. There they will have to enter their mobile number. After that your account has to be created through an OTP. At the same time, an Aadhar card with name, age, gender information will have to be uploaded in the form given in it, after which the vaccination center can be selected and vaccinated by making an appointment. Not only this, registration of senior people can also be done by dialing 1507.

 

 आप इन स्टेप से आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हो

  1.  कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
  2.  आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा. वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन रजिस्टर पर टैप करना होगा,
  3.  इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा,
  4. आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा.
  5. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा. • 
  6. आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा.
  7. आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे.
  8. अधिकतम 4 और साभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं. 
  9. आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी. उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर का चुन लें.
  10. आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी

 

 

 important links-:

 आपके जिले में कितने Vaccination center कहा कहा पर है जानने के लिए: Click Here 

Cowin Vaccinator App को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए: Click Here
 COWIN वेबसाइट पर वैक्सीन के Self registration के लिए: Click Here
 Arogya Setu Mobile App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए: Click Here

 


 

 

 

No comments:

Post a Comment

WELCOME