Saturday, May 1, 2021

Vi ने इस प्लान को किया रिवाइज, डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स बेनिफिट्स | Vi revises this plan, data and unlimited calls benefits 2021

1. Vi का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Vodafone Idea या Vi ने 109 रुपये के प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है. इस प्लान को Vodafone और Idea के मर्जर के वक्त कम टाइम पीरियड के लिए लॉन्च किया |

 Vodafone Idea या Vi का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पूरे भारत के लिए पेश किया गया है. ये प्लान 1GB डेटा और 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान Vodafone Idea या Vi के दूसरे प्लान्स भी हैं जो यूजर्स को काफी बेनिफिट्स देते हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS के बेनिफिट्स मिलते हें  |


 

2.Vi का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
 

Vi के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में भी यूजर्स को 300 SMS दिए जाते हैं. इस प्रीपेड प्लान को Vi ऐप से रिचार्ज करने पर 1GB एक्सट्रा डेटा मिलता है 


दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Vi movies and TV का ऐक्सेस दिया जाता है.

 

3.Vi का 16 रुपये DATA प्लान 

 Vi के डेटा प्लान्स भी आते हैं. डेटा प्लान 16 रुपये से स्टार्ट होता है. 16 रुपये के डेटा प्लान में 1GB डेटा 24 घंटे के लिए मिलता है



4.Vi का 48 रुपये DATA प्लान  

Vi की ओर से 48 रुपये का भी डेटा प्लान ऑफर किया जाता है. 48 रुपये के डेटा प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है

 


5.Vi का 98 रुपये DATA प्लान  

ज्यादा डेटा के साथ 98 रुपये का प्लान आता है. इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 12GB डेटा दिया जाता है. 

तो दोस्तों आपको यह प्लान कैसे लगे आप कमेंट में जरूर बताना और आप कौन सी SIM यूज करते हो वह भी बताना क्या आप VI सिम यूज करते हो या नही | यदि आप वोडाफोन आइडिया की सिम यूज करते हो तो क्या आप के फ़ोन में नेटवर्क है या नहीं |



 

No comments:

Post a Comment

WELCOME