Saturday, May 1, 2021

5 लाख के हेल्थ बीमा योजना की लॉन्चिंग आज:चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन, अब तक रजिस्टर्ड लोगों को आज से लाभ, बाद वालों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 31 मई तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन, अब तक रजिस्टर्ड लोगों को आज से लाभ, बाद वालों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से


 

 "यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज " के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत राजस्थान में 1 मई होने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  'मजदूर दिवस' पर इस योजना की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं। इसके तहत गंभीर बीमारी पर 5 लाख तक का कैशलेस [मुक्त में] इलाज मिल सकेगा।इस योजना की रजिस्ट्रेशन अवधि पहले 30 अप्रैल तक ही थी। इसको एक माह बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है।

Health insurance scheme of 5 lakhs under "Universal Health Coverage" is going to start on 1st May. Chief Minister Ashok Gehlot is going to launch the scheme on 'Mazdoor Divas'. Under this, up to Rs 5 lakh cashless treatment will be possible on critical illness. The registration period of the scheme was earlier only till 30th April.] It has been extended by one month till 31st May.


राजस्थान के ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी - 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा' योजना की लॉन्चिंग 1 मई से प्रदेश में होने जा रही है। बजट घोषणा 2021-22 के पालन में इस योजना में 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन किया गया था। अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी। लेकिन कोविड महामारी के दौरान हो रही असुविधा के कारण रजिस्ट्रेशन अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया है। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं उन्हे 1 मई से लाभ मिलेगा। जो परिवार 31 मई तक इसमें जुडे़ंगे उन्हे रजिस्ट्रेशन की तारीख से लाभ मिलेगा।

Rajasthan gave this information on social media - 'Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance' scheme is going to be launched in the state from May 1. In compliance with the budget announcement 2021-22, the scheme was registered from 1 April. So far, about 22.85 lakh families have joined the scheme. The registration date was set as 30 April 2021. But due to the inconvenience caused during the Kovid epidemic, the registration period has been extended to 31 May.Families who have joined the scheme till now will get benefits from May 1. Families who join it by May 31 will get benefit from the date of registration.

 


सरकारी कर्मचारी भी 850 रुपये का प्रीमियम देकर 5 लाख का हेल्थ बीमा करवा सकेंगे

इस योजना में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु और सीमांत किसानों और सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को प्रीमियम नहीं देना होगा। इनका प्रीमियम सरकार भरेगी। इन कैटेगरी के अलावा कोई भी 850 रुपये का प्रीमियम देकर 5 लाख का हेल्थ बीमा करवा सकेगा।

 

Government employees will also get health insurance of Rs 5 lakh by paying a premium of Rs 850.

Under this scheme, premiums will not be paid to eligible families of food security, eligible families of socio-economic census, small and marginal farmers and contract employees working on contracts in government departments. Their premium will be paid by the government. Apart from these shares, anyone can get a health insurance of Rs 5 lakh by paying a premium of Rs 850.

आप इसका पंजीकरण E-mitra पर जाकर बिकुल फ्री में करा सकते हो  |

 


 

No comments:

Post a Comment

WELCOME