Wednesday, May 26, 2021

Tecno Spark 7 Pro |Tecno ने भारत में Tecno स्पार्क 7 प्रो लॉन्च किया; 6GB+ 64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए


Tecno Spark 7 Pro (Alps Blue, 4GB RAM 64GB Storage)

 

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Tecno ने भारत में नया Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 2 रैम वैरिएंट में आएगा। इसमें 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फोन की बिक्री Amazon india  की Website पर 28 मई से शुरू होगी।


 

फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरे वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। SBI क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने या EMI पर 10% का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा।

 Tecno Spark 7 Pro का Specification 

इस फोन में 6.6-इंच HD+ डॉट IPS डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशसन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इससे गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान का एक्सीपिरियंस बेहतर होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है। कंपनी का कहना है कि प्रोसेसर बैटरी सेव करता है। फोन में 6GB तक रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।


 

इसमें 48-मेगापिक्सल HD ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। कैमरा को AI लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से जोड़ा गया है। कैमरा में कई स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। इससे दिन और रात में बेहतर फोटोग्राफी हो पाएगा। फोन 240FPS स्लो-मोशन वीडियो को सपोर्ट करता है। इससे आप बेहतरीन स्लो मोशन वीडियो बना पाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक, 34 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इससे 35 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हैं। वहीं, 14 घंटे वेब ब्राउजिंग, 7 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 15 घंटे गेमिंग और 23 घंटे वीडियो प्लेबैक बैकअप है। बैटरी AI फीचर्स के साथ आती है। ऐसे में बैटरी फुल चार्ज होने पर ऑटो कट हो जाती है।


 

स्मार्टफोन में इन-बिल्ट फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फेस अनलॉक में आई प्रोटेक्शन दिया है। यानी आंखें बंद होने पर पर भी काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन 0.12 सेकंड में अनलॉक हो जाता है।  



 



 

No comments:

Post a Comment

WELCOME