Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 इंच की पंच होल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+, रिफ्रेश रेट 120Hz, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Redmi ने चीनी बाजार में Redmi Note 12 Pro Speed Edition लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Note 12 Pro Speed Edition की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition के Storage Variant के 6GB + 128GB Storage Variant की Price RMB 1,699 (20,178 रुपये) है। वहीं 8GB + 256GB Storage Variant RMB 1,799 (21,366 रुपये) में मिल रहा है। इसके अलावा 12GB + 256GB Storage Variant को RMB 1,999 यानी कि 23,741 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन के लिए यह Shimmer Green, Time Blue और Midnight Black कलर में उपलब्ध है।
Redmi Note 12 Pro Speed Edition के Features and Specifications
- Features and Specifications की बात की जाए तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 6.67 inch की Punch hole AMOLED Display है,
- जिसका Resolution FHD+, Refresh Rate 120Hz, 900 nits peak brightness और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है।
- इस फोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- कैमरा की बात की जाए तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में 108MP Samsung HM2 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।
- स्टोरेज के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो Redmi Note 12 Pro Speed Edition में यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एक्स-एक्सिस लाइनर मोटर दी गई है।
No comments:
Post a Comment
WELCOME