Saturday, April 17, 2021

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer)

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers)


 

कंप्यूटर एक मशीन (machine) है जिसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। वेब प्रौद्योगिकी (Web technology), इंटर (Internet) और मोबाइल (Mobile) फोन के विकास ने ज्ञान के नए आयाम स्थापित किये है और एक नवी विचार प्रक्रिया को जीवन दिया है। कंप्यूटर पर सतत अनुसंधान (regular research) एवं विकास (development) की गति को देखते हुए यह कह सकते हैं कि यह हमे जीवन में नए नए अनुभवों (new) experiences) से अवगत करवाता रहेगा।
 

पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) गणना (calculation), डिजाइन (Design) और प्रकाशन प्रयोजनों (publishing purposes) के लिए छात्रों, इंजीनियरों, रचनात्मक लेखकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर ने सीखने की प्रक्रिया को भी बेहतर (enhance) किया है। विद्यार्थी कक्षा (class) में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हो, या PC (पर्सनल कंप्यूटर) के साथ घर पर बैठ कर भी अपनी पढाई कर सकता है। इंटरनेट 

 

प्रौद्योगिकी (Internet Technology) से हर व्यक्ति को सभी जानकारी प्राप्त होना संभव हुआ है। लोग अब पूछताछ (enquires), बैंकिंग, खरीददारी (shopping) और कई अन्य कार्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं। वर्तमान में हम सूचना सुपर हाइवे (information superhighway) के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती है।

 


  

 
 PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE IS LINK PER CLICK KARE 

 


 

 


No comments:

Post a Comment

WELCOME