कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers)
पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) गणना (calculation), डिजाइन (Design) और प्रकाशन प्रयोजनों (publishing purposes) के लिए छात्रों, इंजीनियरों, रचनात्मक लेखकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर ने सीखने की प्रक्रिया को भी बेहतर (enhance) किया है। विद्यार्थी कक्षा (class) में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हो, या PC (पर्सनल कंप्यूटर) के साथ घर पर बैठ कर भी अपनी पढाई कर सकता है। इंटरनेट
प्रौद्योगिकी (Internet Technology) से हर व्यक्ति को सभी जानकारी प्राप्त होना संभव हुआ है। लोग अब पूछताछ (enquires), बैंकिंग, खरीददारी (shopping) और कई अन्य कार्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं। वर्तमान में हम सूचना सुपर हाइवे (information superhighway) के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment
WELCOME