Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?
2.म्युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट।
3.स्कूल या फिर किसी दूसरे बड़े शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किया गया 10वीं का सर्टिफिकेट।
4.8वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
5.5वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
6.भारतीय पासपोर्ट
7.पैन कार्ड
8.ड्राइविंग लाइसेंस
9.UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
3.स्कूल या फिर किसी दूसरे बड़े शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किया गया 10वीं का सर्टिफिकेट।
4.8वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
5.5वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख का जिक्र हो।
6.भारतीय पासपोर्ट
7.पैन कार्ड
8.ड्राइविंग लाइसेंस
9.UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
- यदि 25 साल से ज्यादा हैं तो:
- इलेक्शन कमिशन का मानना है कि 25 साल से ज्यादा उम्र के लोग आमतौर पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लेते हैं, इसलिए अगर आप पहली बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल करा रहे हैं और आपकी उम्र 25 साल या उससे ज्यादा है तो आपको अलग-से एक एफिडेविट जमा करना होगा, जिसमें लिखा होगा कि पूरे देश में आपका नाम कहीं भी वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है।
एक अड्रेस प्रूफ दस्तावेज (नीचे दी गई लिस्ट में से एक) की भी जरूरत वोटर आईडी कार्ड के लिए होगी
1.करंट बैंक पासबुक/ किसान पासबुक/ पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक
2.राशन कार्ड
3.भारतीय पासपोर्ट
4.ड्राइविंग लाइसेंस
5.इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
6.लेटेस्ट रेंट अग्रीमेंट
7.लेटेस्ट राशन कार्ड/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का अड्रेस हो। यह बिल या तो ऐप्लिकेंट के नाम से या फिर उसके पैरंट्स के नाम से होना चाहिए।
8.भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा आवेदक के नाम पर रेजिडेंस पर भेजा गया कोई पोस्ट/पत्र/मेल
9.इसके अलावा एक कलर पासपोर्ट-साइज़ फोटो की भी जरूरत आपको होगी।
2.राशन कार्ड
3.भारतीय पासपोर्ट
4.ड्राइविंग लाइसेंस
5.इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
6.लेटेस्ट रेंट अग्रीमेंट
7.लेटेस्ट राशन कार्ड/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का अड्रेस हो। यह बिल या तो ऐप्लिकेंट के नाम से या फिर उसके पैरंट्स के नाम से होना चाहिए।
8.भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा आवेदक के नाम पर रेजिडेंस पर भेजा गया कोई पोस्ट/पत्र/मेल
9.इसके अलावा एक कलर पासपोर्ट-साइज़ फोटो की भी जरूरत आपको होगी।
- वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया:
- सभी जरूरी कागजात इकट्ठा करने के बाद, आपको ऐप्लिकेशन ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इन स्टेप्स को फॉलो करें...
1.नैशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल पर (National Voter Services Portal) जाएं और Apply online for registration of new voter / due to shifting from AC पर क्लिक करें।
2.अब, फॉर्म 6 खुल जाएगा। उसे पूरा भरें।
3.सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप डाउन मेन्यू में से भाषा सिलेक्ट करें।
4.अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का नाम सिलेक्ट करें।
5.फिर सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र और पता आदि भरें।
6.कॉन्टेक्ट डिटेल्स भरें। इसके बाद परिवार के उन सदस्यों की जानकारी भरें जिनके पास पहले से वोटर आईडी कार्ड है।
7.कुछ चीजों पर स्टार होगा, यानी उन्हें भरना अनिवार्य है।
8.इसके बाद जैसा कि हमने ऊपर बताया, आपको सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
9.फॉर्म भरने की जगह और तारीख डालें।
10.इसके साथ ही आप अपना भरा हुआ फॉर्म सेव कर सकते हैं और बाद में कभी भी पूरा कर सबमिट कर सकते हैं। अगर आपने फॉर्म भर लिया है तो अभी सबमिट कर सकते हैं।
11.एक बार फॉर्म भरने के बाद, सब कुछ दोबारा जांच लें और फिर पेज के आखिर में सबमिट पर क्लिक करें।
12.अब आपको लिंक के साथ एक ईमेल मिलेगा जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपकी ऐप्लिकेशन को प्रोसेस होने और वोटर आईडी कार्ड जारी होने में करीब 30 दिन का समय भी लग सकता है।
यदि आप अपना वोटर आईडी बनाना चाहते हो तो इस https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो- वोटर आईडी कार्ड बनवाने के न्यूनतम और अधिकतम आयु?
भारत में वोटर आईडी के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। गौर करने वाली बात है कि अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते। वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने की कोई भी अधिकतम आयु नहीं है। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वोटर आईडी बनवा सकता है अगर वह अयोग्य न हो। - हेलो दोस्तों ! मेरा नाम है विष्णु पारीक हें और दोस्तों यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगती है तो आप मुझे कमेंट में जरूर बताएं और प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने दोस्तों के साथ और यदि आपने हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन नहीं किया तो प्लीज टेलीग्राम चैनल ज्वाइन जरूर करें |
- keyword
- voter id card enquiryvoter id card eligibility#voter id card example#voter id card e copy#voter id card enquiry number#e voter id card download#e voter id card download rajasthan#e voter id card download with photo#e voter id card status#voter id card login#voter id card list 2021#voter id card list download#voter id card last date 2020#voter id card latest news#voter id card me name correction online#voter id card make online
No comments:
Post a Comment
WELCOME