Wednesday, March 17, 2021

Samsung Galaxy M12 (Black,4GB RAM, 64GB Storage) 6000 mAh with 8nm Processor | True 48 MP Quad Camera | 90Hz Refresh Rate|Best Budget Smartphone 2021

Samsung Galaxy M12 (Black,4GB RAM, 64GB Storage) 6000 mAh with 8nm Processor !

 True 48 MP Quad Camera 

90Hz Refresh Rate

Best Budget Smartphone 2021 

 

Samsung ने बजट सेगमेंट का नया फोन Samsung Galaxy M12 #MonsterReloaded लॉन्च कर दिया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी, 48MP प्राइमरी सेंसर वाला Quad Camera, पावरफुल 8nm Exynos 850 प्रोसेसर और 90Hz Display Refresh Rate का कॉम्बो दिया गया है।
Galaxy M12 की बैटरी को #MonsterReloaded चैलेंज में 12 सिलेब्रिटी मिलकर भी +खत्म नहीं कर पाए। जानें इस फोन की कीमत और खासियत समेत पूरी जानकारी।
90Hz रिफ्रेश रेट, 8nm Exynos 850 प्रोसेसर, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy M12
 

 

Highlights:-

 

    •     लॉन्च हो गया Samsung का धांसू बजट स्मार्टफोन्स !
    •     कम दाम में ज्यादा फीचर्स से लैस है यह मोबाइल !
    •     अगले हफ्ते बिक्री शुरू होगी, मिलेगा शानदार ऑफर !
 
इंटरनेट पर आप इन दिनों #MonsterReloaded चैलेंज के बारे में सुन रहे होंगे, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के 12 सिलेब्रिटीज Samsung Galaxy M12 की 6000mAh ‌‌Battery को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए थे। पिछले कुछ दिनों में इन 12 सेलेब्स ने Samsung के इस फोन को घंटों इस्तेमाल किया और इस दौरान फ़िल्म देखने, गेम खेलने, फोटो खींचने, वीडियो बनाने से जुड़े काम हो या इसके बाकी फीचर्स का इस्तेमाल, हर किसी ने इसकी पावरफुल मॉन्स्ट्रस बैटरी को खत्म करने की लाख कोशिशें की, लेकिन वे Galaxy M12 की बैटरी खत्म नहीं कर पाए।


आज इस चैलेंज का आखिरी पड़ाव भी पार हो गया। आखिर में अमित साद की कोशिशें भी फेल साबित हुईं और #MonsterReloaded challenge में Samsung साइट वाले camp की जीत हुई और Team 12 ने हाथ खड़े कर दिए, यानी वह 8nm Exynos 850 प्रोसेसर से लैस Samsung Galaxy M12 की 6000mAh Battery Drain करने में असफल रहे। तो चलिए, आपको बताते हैं कि यह Samsung Galaxy M12 से जुड़े #MonsterReloaded चैलेंज में किन-किन सेलेब्स ने हिस्सा लिया था और उन्होंने इस फोन की 6000 mAh की बैटरी को खत्म करने के लिए क्या-क्या किया?
 
Samsung Galaxy M12 में 90Hz Display Refresh Rate
Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेट रेट 90Hz है। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि इस्तेमाल करने में यह फोन काफी स्मूद है और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर हो या बिंज वॉचिंग हो, आपको इस फोन के डिस्प्ले में किसी तरह की खामी नहीं दिखेगी।
 


पावरफुल 8nm Exynos 850 प्रोसेसर
Samsung Galaxy M12 के प्रोसेसर की बात करें तो उसमें पावरफुल 8nm Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि स्लीक और पावर एफिसिएंट है। यह प्रोसेसर बजट स्मार्टफोन्स के लिए बेस्ट माना जाता है और आपको गेम खेलने में हो या डेली टास्क हो, बिल्कुल सही है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर फोन की बैटरी के लिहाज से भी अच्छा है और जल्दी खत्म नहीं करता है। इसका प्रोसेसर भी एक बड़ी वजह है कि इसकी 6000mAh की बैटरी #MonsterReloaded चैलेंज में अडिग रही है और इसके सामने सभी पानी भरते नजर आएंगे।

 

48MP Quad Camera
Samsung Galaxy M12 के कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP Ultrawide sensor, 2MP depth sensor और 2MP macro sensor है। इसका प्राइमरी रियर सेंसर ISOCELL GM2 sensor है, जिससे ली गई तस्वीर की क्लियैरिटी और पिक्सल डीटेल्स बेहद जबरदस्त हैं, ऐसा कंपनी का दावा है। इस फोन से ली गई तस्वीर के साथ ही वीडियो भी काफी शानदार हैं और इनका रिजॉल्यूशन देख आपको विश्वास नहीं होगा कि बजट सेगमेंट में इतना अच्छा कैमरा दिया जा रहा है। चाहे अल्ट्रावाइ़ड लेंस से ली गई तस्वीर हो या मैक्रो लेंस से, रिजल्ट आपको बेहद जबरदस्त दिखेगा। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा, जिससे ली गई सेल्फी के क्या कहने, यकीन न हो जरा अमायरा दस्तूर की तस्वीर देख लीजिएगा

 
आखिर में 6000mAh की पावरफुल बैटरी..
Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 #MonsterReloaded इसलिए कहा है, क्योंकि इसकी बैटरी 6000 mAh की है और आप यकीन मानें कि यह दिन से लेकर रात तक चलती है। साथ ही यह 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है। टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग वाले इस फोन की बैटरी आपके लिए खास साबित हो सकती है और आप इसे आजमाकर देख सकते हैं। बाकी तो हमने इसकी बैटरी टेस्टिंग से जुड़े #MonsterReloaded चैलेंज के बारे में तो डीटेल से बता ही दिया है।

 
प्राइस और वेरियंट भी जान लें...
बजट सेगमेंट के धांसू फोन Samsung Galaxy M12 को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है, जिसके बेस वेरियंट में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। इस फोन के बारे में एक बात बताना तो भूल ही गया कि इसे Dolby ATMOS साउंड सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिससे आप म्यूजिक सुनते वक्त शानदार साउंड क्वॉलिटी का मजा ले सकते हैं। Samsung Galaxy M12 गूगल के लेटेस्ट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है और इसमें OneUI है, जिसमें आप सुपरफास्ट Face Unlock का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही इसमें सिक्यॉरिटी और अनलॉक के लिए side-mounted fingerprint scanner तो हैं ही।
 
Availability and Offers
Black, Blue और White कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च Samsung Galaxy M12 की बिक्री आगामी 18 मार्च से शुरू होगी और आप इस बजट फोन को Samsung E-Store, Amazon.in के साथ ही रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy M12 के साथ आपको इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी मिल जाएंगे। आप अगर इस फोन को ICICI credit card से खरीदते हैं तो EMI और Non-EMI transactions पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा। साथ ही आप अगर ICICI बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको EMI transactions पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। आप इन ऑफर्स के साथ Samsung Galaxy M12 का बेस वेरियंट महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऑफर दोनों वेरियंट पर लागू है। 
 
 
 
 
 

 

 

1582256029120.png 

No comments:

Post a Comment

WELCOME