Wednesday, March 10, 2021

RBSE 10th 12th Exam 2021 : खुशखबरी, आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

RBSE 10th 12th Exam 2021 : खुशखबरी, आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के छात्रों को मिलेगी ये सुविधा


 

RBSE 10th 12th Exam date 2021 : इस वर्ष राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। विद्यार्थियों की शिकायत के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट री-चेकिंग की व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। यह सुविधा इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से शुरू हो जाएगी। 

RBSE 10th 12th Exam date 2021: This year is good news for the students of Rajasthan Board (RBSE) going to appear in the 10th and 12th exams. Following the complaint of the students, the Rajasthan Board of Secondary Education has decided to resume the system of answer sheet re-checking of board examinations. The facility will begin with the board exams this year.

राजस्थान बोर्ड ने लाखों विद्यार्थियों की शिकायत पर ध्यान देते हुए बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट री-चेकिंग की सुविधा को इसी साल से शुरू करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अब विद्यार्थी अपने उत्तर पुस्तिका की जांच दोबारा करवा सकेंगे। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डीपी जारोली ने कहा कि, परीक्षाओं के बाद कई छात्र अपने नंबरों को लेकर सहमत नहीं होते थे, ऐसे में उनके पास री-टोटल कराने की सुविधा तो थी लेकिन वे री-चेकिंग नहीं करवा पाते थे। अब इस सुविधा के तहत वे अब अपने नम्बरों को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हो पाएंगे।

Keeping in mind the complaints of millions of students, Rajasthan Board has decided to start answer sheet re-checking facility of board examinations from this year itself. After this decision, students will now be able to get their answer book checked again. In this case, the Chairman of the Board of Secondary Education Prof. DP Jaroli said that, the examinations Will be able to get the investigation done again. In this case, the Chairman of the Board of Secondary Education Prof. DP Jaroli said that, after examinations, many students did not agree on their numbers, so they had the facility of re-totaling but could not get re-checking done. Now under this facility, they will now be fully satisfied with their numbers.

 

RBSE 10th 12th Exam date 2021 : इस डेट से शुरू हो सकती हैं आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं

बोर्ड द्वारा यह फैसला ऐसे ही वापस नहीं लिया गया। इसके लिए लाखों विद्यार्थियों ने शिकायत की थी कि वे गलत चेकिंग के कारण उम्मीद के अनुसार अंक प्राप्त नहीं कर पाते है। जिससे उनकी पूरी मेहनत बेकार हो जाती है और रिजल्ट भी अच्छा नहीं बनता है। ऐसे में छात्रों के पास कुल मिलाकर एक रि-टोटलिंग का ही ऑप्शन बचता है। उसमें भी यह क्लियर नहीं हो पाता है कि उनकी कॉपी को सही ढंग से चेक किया गया था या नहीं। अब इस फैसले के बाद लाखों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।

This decision was not taken back by the board in this way. For this, lakhs of students had complained that they could not get the marks as expected due to incorrect checking. Due to which their whole hard work is wasted and the result is also not good. In such a situation, there is only one option of re-totaling with the students. In that also it is not clear whether their copy was properly checked or not. Now millions of students have got a big relief after this decision.

 

 











No comments:

Post a Comment

WELCOME