EWS सर्टिफिकेट कैसे बनाएं, क्या है आवश्यक दस्तावेज ?
EWS पुरा नाम क्या हें ?
EWS Certificate :- Economically Weaker Sections
केंद्र सरकार (Central government) की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है। करीब सभी राज्यों ने इसे लागू कर दिया है, लेकिन कुछ लोगों को सर्टिफिकेट बनवाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। दरअसल, कम आय वाले सवर्ण वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए EWS यानी economically weaker section सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं कि EWS सर्टिफिकेट का कौन लाभ ले सकता है और बिना किसी परेशानी के कैसे EWS.Certificate बनवा सकते हैं।
कौन ले सकता है EWS का लाभ -:
EWS Certificate सवर्ण वर्ग के उन लोगों
के लिए जारी किया जा रहा है, जिनके परिवार की सालाना
आय 8.00,000 रूपए से कम है। इसके साथ
ही अभ्यर्थी के पास 5 एकड़ से कम जमीन होनी
चाहिए। इसके अलावा शख्स का घर 1000 स्कायर फीट से कम होना
चाहिए। अगर आप शहरी निकाय क्षेत्र में रहते हैं, तो आपके पास 100 वर्ग गज (अति 900 वर्ग फीट) से अधिक का
आवासीय प्लॉट नहीं होना चाहिए |
ऐसे बनवाए Ews certificate -:
EWS सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप ईमित्र पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सबसे पहले आवेदनकर्ता को सरकार की तरफ से जारी आवेदन पत्र लेना होगा, जो ईमित्र कियोस्क पर मिल जाएगा। अभ्यर्थी को सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र में सभी फॉर्मेट जुड़े हुए हैं या नहीं। आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेज को अटेब कर दीजिए । जाति धर्म का साक्ष्य बेहद जरुरी दस्तावेज है। EWS सर्टिफिकेट के लिए अगर किसी के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो जमीन के दस्तावेज मान्य होंगे।
EWS प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज -:
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पिता का आधार कार्ड
- अंकतालिका
- सामान्य जाति का जाति प्रमाण पत्र या खेत की नकल जिसमें जाति अंकित हो
- भामाशाह कार्ड
- परिचय पत्र
- आय प्रमाण पत्र (माता/पिता/संरक्षक के नाम से भरा जाए, जिसमें आय के स्त्रोत भी लिखे जाए)
- सरकारी कर्मचारी के लिए फॉर्म नं. 16
- डिजीटल मूल निवास
- Rs. 50/- शपथ पत्र अन्य आवश्यक जानकारी⤵⤵
- राज्य के लिए Anexure-B भरे
- केन्द्र व राज्य दोनों के लिए Anexure-3 भरे
- केन्द्र के लिए Anexure-3B भरे
- सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित हो
- फॉर्म पूरा व स्पष्ट भरा हुआ हो, उसमें काँट-छाँट न हो और जो लागू न हो उसे —NiLL— कर दे
- आय प्रमाण पत्र में सभी सदस्यों की आय स्त्रोत सहित लिखे और आय प्रमाण पत्र दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सत्यापित व नोटरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित हो
- आवेदक का नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाए व सत्यापित करावे
No comments:
Post a Comment
WELCOME