Thursday, June 11, 2020

RBSE 10th 12th Admit Card 2020: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी

RBSE 10th 12th Admit Card 2020: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी |


RBSE 10th 12th Admit Card 2020:-

1.राजस्थान बोर्ड आज नए परीक्षा केंद्र पर बैठने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जारी करेगा। 

2.Admit card संबंधित शाला प्रधान उन्हें पहले दिए गए आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड करके हार्ड कॉपी के रूप में छात्रों को देंगे। 

3.आरबीएसई 12वीं की शेष परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच, जबकि आरबीएसई 10वीं की शेष परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित होंगी। 

4.माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष रही परीक्षा 27 जून को होगी। 

5.उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष रही परीक्षा 20 जून को होगी। 

6.प्रवेशिका की शेष परीक्षाएं 27 से 30 जून के मध्य होंगी।

7. वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा 18 से 30 जून के मध्य आयोजित होंगी।

8.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। 

9.शेष परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर होंगी। पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे। 

Subscribe here-:

https://youtu.be/XKYWPB6J6oE




RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं-:


29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित 

RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला 
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा |


*सभी 12 वी के छात्रों को परीक्षा देने के पूर्व निम्न बातों का ध्यान रखें।* 


१. परीक्षा केंद्र पर १ घण्टे पहले पहुंचे।

२. अपनी पानी की बॉटल साथ लें          

जावे।

३. मास्क लगा कर ही जावे।

४. सेनेटाइजर की छोटी  बॉटल साथ रखे।


५.प्रवेश पत्र पुराना ही रहेगा।

  ६.यदि कोई साथ में छोड़ने आयें तो प्रवेश पत्र की एक कापी साथ में रखें।

सभी छात्रों तक ये सूचना पहुंचाए।

अपने दोस्तों एवम् गांव  के छात्रों को सूचित करे।

सभी ग्रुपों में यह सूचना पहुचाने का कष्ट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

Rajasthan board


Time table और results जानकारी लेना चाहते हो click here

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in



और दोस्तों यह blog कैसा लगा और मुझे बता सकते हो। और दोस्तों मेरी request रहेगी कि इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लाइक करो । और शेयर करो।

धन्यवाद

विष्णु कुमार पारीक


#computergyanchanne

#rbse


No comments:

Post a Comment

WELCOME